मुजफ्फरनगर (मोरना)।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक वारदात ने सभी को दहला दिया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में पिता और पुत्र के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब पिता ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी।


 

इस गोलीकांड में पुत्र रॉबिन सहरावत (28) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी रविता (25) गंभीर रूप से घायल हो गई।


 

स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह किसी पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर बृजवीर (पिता) और उसके बेटे रॉबिन के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर बृजवीर ने अपनी बंदूक निकाल ली और बेटे व बहू पर फायरिंग कर दी।


 

गोली रॉबिन के पेट में और रविता के हाथ में लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर हालत में भोपा सीएचसी (CHC) ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


 

इलाज के दौरान रॉबिन सहरावत की मौत हो गई, जबकि बहू रविता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।


 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता बृजवीर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से विवाद इतना बढ़ गया कि खून-खराबे तक पहुंच गया।


 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवार में काफी समय से आपसी तनाव चल रहा था, जो शुक्रवार को इस दर्दनाक घटना का कारण बन गया।