कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। टीकाराम कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नितेश अपने साथी हर्ष के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान लाल मोहम्मदपुर गांव के पास सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल नितेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी हर्ष फिलहाल गंभीर हालत में उपचाराधीन है।

सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा अचानक आए साइकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।