सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय  में शनिवार को एक दिवसीय विशेष वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर एस सेंगर जी की संचालकता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चौहान जी, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नीलेश कपूर जी ऐवं ने इकाई को संबोधित किया और सभी को वृक्षारोपण का महत्व बताया और संचालित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को देश हित तथा समाज हित में कार्य करने का मौका देती है एवं कोरोना जैसी विषम और कठिन परिस्थितियों में देशहित एवं गरीब परिवारो की सेवा करने के लिए प्रेरित कर्ता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हमेशा समाज में अपने जन कल्याण ,राज्य कल्याण, समाज कल्याण के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद सभी स्वयंसेवको/स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण किया एवं स्वयंसेवक संगम और शोभित ने फोटोग्राफी की व इस मौके पर केशव गगनेजा, रचित, चिन्मय, नीरज, अमनदीप, आदित्य, अभिनव, आशुतोष,वैभव, रिया, तनु, रिद्धिमा, वृंदा , मेघा पंवार, तनु हरित, योग्या, तनु यादव, ओम्जा , शिवम ,अनुपम ,मीता तथा अन्य सभी स्वयसेवक मौजूद रहे और वृक्षारोपण किया।